Youtube Par Paise Kab or kaise milate hai?| यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं (सम्पूर्ण जानकारी)

दोस्तों हम इस ब्लॉग पोस्ट में आपको बताएंगे Youtube Par Paise Kab or kaise milate hai? जिससे आप अपने यूटूब चैनल से पैसा कमा सकते हैं |

Youtube Par Paise Kab or kaise milate hai?

Youtube Par Paise Kab or kaise milate hai?

यूट्यूब चैनल से पैसा कमाने के लिए आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करना होता है |

 इसके कुछ क्राइटेरिया है जिसको पूरा करना होता है उसके बाद आप यूट्यूब चैनल से पैसा कमा सकते हैं |

यदि आप1000 सब्सक्राइबरऔर 4000 वॉच टाइम1 साल में पूरा कर लेते हैं तो आपको मोनेटाइजेशन का ऑप्शन ऑन हो जाता है |और यदि आप शॉर्ट वीडियो बनाते हैं तो 3 महीना के अंदर10 मिलियन व्यूज लाना पड़ता है तब आप उसको मोनेटाइज करके उससे पैसे कमा सकते हैं |

जब आप यह क्राइटेरिया पूरा कर लेंगे तो आपको मोनेटाइज करना होगा यानी कि यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में आवेदन करना होगा तो इसलिए इन्ही को डिटेल से बताते हैं |

YouTube पार्टनर प्रोग्राम के लिए आवेदन करें :- 

अपने यूट्यूब चैनल के यूट्यूब स्टूडियो में लॉगिन करें उसके बाद मोनेटाइजेशन का ऑप्शन आएगा उसको क्लिक करें क्लिक करने के बाद आपको Apply Now बटन आएगा जिसको क्लिक करके गूगल ऐडसेंस अकाउंट सेटअप कर लेना है और मौजूदा  अकाउंट में अपना डीटेल्स भर का और अकाउंट का लिंक कर लेना

नियमित रूप से अपलोड करें और दर्शकों को आकर्षित करें:-

आप चाहते हैं कि हमको ज्यादा से ज्यादा रुपया आए तो आप रेगुलर कंटेंट यानी की वीडियो अपलोड करते रहना है |

जब आप वीडियो डालें तो ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो डालें जिससे आपका वायरल होने का चांस रहेगा उसके बाद आप अपने वीडियो का थंबनेल बनाएं ,वीडियो एडिटिंग सही से करें ,सही टाइटल टैग USE करें  | जिससे आपका वीडियो आपके यूजर्स को पसंद आएगा तो लाइक और कमेंट करेगा उससे आपका यूजर एक्सपीरियंस बढ़ेगा जिससे आपके यूट्यूब वीडियो को यूट्यूब प्रमोट करेगा जिससे आप एक अच्छा यूट्यूब कमाई कर सकेंगे |

youtube par paise kab milte hain se juri logo ke swal ka jabab

यूट्यूब पर पैसे कब मिलते हैं इससे जुड़ी लोगों के ढेर सारे सवाल रहते हैं इस सवाल की को लेकर हम उसके बारे में डिटेल से बताते हैं

यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं?

यूट्यूब पर1000 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं यह डिसाइड करना मुश्किल होता है `क्योंकि हर किसी का चैनल अलग-अलग Niche (केटेगरी ) पर काम करता है | किसी का ज्यादा किसी का कमपैसा आ सकता है हम एवरेज बताएं तो अगर आप रेगुलर वीडियो अपलोड करते हैं तो $20 से $30 तक कामा सकते हैं

यूट्यूब से कमाई कैसे होती है

यूट्यूब से कमाई के लिए आपको कई तरीके ऐसे है जिससे आप यूट्यूब से कमाई कर सकते हैं पहला है गूगल ऐडसेंस दूसरा एफिलिएट मार्केटिंग या स्पॉन्सर पोस्ट और भी ढेर सारे तरीके हैं जिससे आप यूट्यूब से कमाई कर सकते हैं  |

Leave a Comment