Is It Good to Buy Mobile Online || क्या ऑनलाइन मोबाइल खरीदना सही है

दोस्तों हम इस Blog Post के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं Is It Good to Buy Mobile Online – क्या ऑनलाइन मोबाइल खरीदना सही है | जो लोगों का अक्सर सवाल  रहता  है इसलिए  हम आपको इस सवाल का जवाब सरल भाषा में देंगे

Is It Good to Buy Mobile Online || क्या ऑनलाइन मोबाइल खरीदना सही है

Is It Good to Buy Mobile Online || क्या ऑनलाइन मोबाइल खरीदना सही है

हां ऑनलाइन मोबाइल खरीदना सही है क्योंकि आप जब ऑनलाइन मोबाइल खरीदते  हैं तो आपके मनपसंद के हर एक वैरायटी का मोबाइल मिल जाता है |और उसकी कीमत भी कम लगता है क्योंकि इसमें बिजोलिया नहीं रहता है डायरेक्ट कंपनी से आपको मिलता है |

जब आप ऑनलाइन मोबाइल खरीदने हैं तो आपको खरीदने में कोई परेशानी नहीं आएगी | क्योंकि आप डायरेक्ट किसी भी वेबसाइट पर जाकर अपने मनपसंद की मोबाइल सर्च कर सकते हैं और उसको मंगवा कर ले सकते हैं |

ऑनलाइन खरीदने के लिए इसमें आपको कोई कमीशन नहीं देना पड़ता है , ना ही कोई इसमें बिजोलिया होता है और ना ही इसमें कोई प्रचार प्रसार का खर्च पड़ता है इसलिए ऑनलाइन मोबाइल खरीदना सही है |

ऑनलाइन मोबाइल ख़रीदे के लीए कोण सा वेबसाइट सही रहेगा |

ऑनलाइन मोबाइल खरीदने के लिए आपको सबसे बढ़िया Website अभी के समय में Amazon or Flipcart जिसमें से सबसे बढ़िया  Amazon जो कि समय से डिलीवर कर देता है और उस पर प्रोडक्ट भी आपके मनपसंद का मिल जाएगा |

जब आप कोई भी प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो आपके दिमाग में आता है कि कौन सा वेबसाइट सही रहेगा इसीलिए हम आपको बता दे की | ऑनलाइन मोबाइल खरीदने के लिए कौन सा वेबसाइट सही रहेगा इसी को ध्यान में रखते हुए आपको एक अच्छे खासे  Amazon वेबसाइट है जिससे ऑनलाइन मोबाईल खरीद सकते है |

ऑनलाइन करिदने में टाइम से डिलेवरी करता है |

जब आप ऑनलाइन खरीदना जाते हैं तो आपके दिमाग में आता है टाइम से डिलीवरी करेगा कि नहीं तो हम आपको बता दें  कि यदि आप किसी भी वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदारी करेंगे वह अपना टाइम टेबल डिलीवर कर  देता  है 

क्या ऑनलाइन खरीदने के बाद रिटर्न कर सकते है |

हां रिटर्न कर सकते हैं लेकिन उसका टाइम टेबल लीमिटेशन रहता है उसके अंदर ही आप रिटर्न कर सकते हैं |

यदि आप कोई भी प्रोडक्ट मांगते हैं , यदि आपको पसंद नहीं आता है तो उसे रिटर्न कर सकते हैं रिटर्न करने के लिए आपको उसके गाइडलाइन पर चलना होगा |

ऑनलाइन मोबाइल खरीदते समय क्या -क्या बात ध्यान में रखने चाहीए

जब आप ऑनलाइन कोई भी मोबाइल खरीदने हैं तो कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए कर ख़रीदे जिसे  हम डिटेल से बता रहे हैं | कैमरा क्वालिटी , प्रोसेसर , डिस्प्ले , बैटरी,  यूजर इंटरफेस , स्टोरेज,  एक्स्ट्रा फीचर्स और  ऑडियो/स्पीकर्स |

मोबाइल से जूरी बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न

जब ऑनलाइन मोबाइल खरीदने जाते हैं तो लोगों के मन में ढेर सारा सवाल आता है इन्ही सवालों का जवाब हम इस Blog Post में पूरे  डिटेल  से देंगे जिससे आपकी सारी समस्या का समाधान  मिले  |

ऑनलाइन मोबाइल कब खरीदना चाहिए |

जब आप ऑनलाइन मोबाइल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको सबसे बढ़िया किसी फेस्टिवल जैसे की धनतेरस , दीपावली , छठ पूजा ,दशहरा , होली , ईद और  बकरीद के समय लेना है क्योंकि इस समय में भारी छूट  रहता  है | 

वैसे यदि कोई फेस्टिवल नहीं है तो आप मोबाइल फोन खरीदने का सबसे शुभ मुहूर्त सप्ताह के गुरुवार , शनिवार एवं रविवार के दिन अच्छा होता है | आप उसे दिन यदि खरीदते हैं तो सबसे उत्तम दिन हो सकता है |

ऑनलाइन मोबाइल लेना और दुकान से लेना दोनों में ज्यादा फायदा कहाँ पर है?

ऑनलाइन मोबाइल लेना और दुकानदार से मोबाइल लेना मैं सबसे ज्यादा फायदा है ऑनलाइन मोबाइल लेना क्योंकि इसमें कोई भी बीच में कमीशन खाने वाला नहीं होता है | वही जब आप दुकानदार से मोबाइल लेते हैं तो दुकानदारअपना कमीशन लेता है और उसका प्रचार प्रसार करने का भी उस पर बैठता है | दुकान किराया भी इस पर बैठता है इसलिए आप ऑनलाइन मोबाइल ही खरीदे इससे आपको ज्यादा फायदा  होगा  |

मोबाइल के ऑनलाइन और ऑफलाइन मूल्य में अंतर क्यों होता है?

जब कोई भी ऑनलाइन मोबाइल या कोई भी प्रोडक्ट सेल होता हैतो डायरेक्ट उपभोक्ता को ही बेचता है और बीच के लोगों की कमीशन नहीं मिल पाता है | वही जब ऑफलाइन किसी उपभोक्ता सामान बेचता हैं उसमें ढेर सारा बीच के लोगों जैसे कि दुकानदार  , प्रचार प्रसार और दुकान का किराया सब जुड़ जाता है इसीलिए ऑफलाइन मोबाइल खरीदने में उसकी कीमत  बढ़ जाता है |

Is it safe to order by phone or online? -क्या फोन या ऑनलाइन ऑर्डर करना सुरक्षित है?

हां सुरक्षित है ऑनलाइन मोबाइल फोन ऑर्डर करना क्योंकि अभी के समय में डिजिटल दुनिया हो गया है यदि कोई भी सामान ऑर्डर करना होता है वह ऑनलाइन ओडर  करता है | और इस पर कंपनी भी बहुत सारे काम करने लगे हैं | इसलिए कोई भी सामान आप ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं तो वह सुरक्षित आपके घर तक पहुंच  जाएगा | 

Is it cheaper to buy a phone online or in store -क्या फ़ोन ऑनलाइन खरीदना सस्ता है या स्टोर से?

कोई भी सामान ऑनलाइन खरीदना हमेशा बेहतर रहता है क्योंकि आपको यह छूट पर मिलता है साथ ही आपको कुछ कैशबैक भी मिलता है या कुछ न कुछ उसके साथ offer रह्त्ता है | जब आप ऑफलाइन किसी स्टोर से खरीदते हैं तो वह आपको MRP रेट पर  देगा इसलिए आप जब भी कोई सामान खरीदे तो ऑनलाइन खरीदे , ऑनलाइन खरीदने के लिए विश्वसनीय Website Amazon & Flipkart है |

इसे भी पढ़ेWhere is The Cheapest Place to Buy a Mobile Phone | मोबाइल फोन खरीदने के लिए सबसे सस्ता स्थान कहां है

 

सबसे ज्यादा ऑनलाइन बिकने वाला मोबाइल कौन सा है ?

ऑनलाइन मोबाइल में से बिकने वाला सबसे ज्यादा स्मार्टफोनऔर आईफोन होता है जिसे हम एक सीरियल बाई बता रहे हैं |

सैमसंग गैलेक्सी MI4 5G (Samsung Galaxy M14 5G)

यह एक एंड्रॉयड फोन है जो की स्मार्टफोन में से सबसे बढ़िया फोन है और इसका मांग सबसे ज्यादा है  |

iQOO Z7s 5G Vivo यह भी स्मार्टफोन के कैटेगरी में आता है इसका भी मांग कभी-कभी ज्यादा रहता है |  

iQOO Z6 Lite 5G  – यह मोबाइल एक साधारण लोगों को बहुत पसंद आता है इसलिए यह ज्यादा मांग रहता है |

.एप्पल आईफोन 14 – मिडनाइट (Apple iPhone 14 – Midnight ) – एप्पल  आईफोन  का मांग अभी के समय में ज्यादा है इसलिए आईफोन का डिमांड ज्यादा होते जा रहा है |

वनप्लस नॉर्ड CE3 लाइट 5G (OnePlus Nord CE 3 Lite 5G ) – वनप्लस जब से 5G लांच किया है तब से इसका मांग होते जा रहा है |

Leave a Comment