इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे Is Blogging Worth It – क्या ब्लॉगिंग करना उचित है के बारे में जिससे आप अपना ब्लॉग बना सकें |
Is Blogging Worth It in 2024 – क्या ब्लॉगिंग करना उचित है
हां ब्लॉगिंग करना उचित है क्योंकि ब्लॉगिंग के माध्यम से आप अपने रुचि अनुसार ज्ञन पहुचा सकते या आप अपने ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से ई-कॉमर्स बिज़नेस या किसी व्यवसाय को परमोट कर सकते हैं |
ब्लॉग एक ऐसा माध्यम है जिससे आप कई तरह के बिजनेस या प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं इसके अलावा आप एक ब्लॉक पोस्ट बनाकर उसे पर आर्टिकल डालकर गूगल एडसेंस से ऐड लगाकर ,एफिलिएट लिंक लगाकर ,प्रमोशन पोस्ट लिखकर और भी कई सारे माध्यम है जिससे आप अच्छा खासा अर्निंग कर सकते हैं |
what is blogging in hindi | ब्लॉगिंग क्या है?
ब्लॉगिंग एक ऑनलाइन आर्टिकल पोस्ट करने वाला प्लेटफॉर्म जिस पर आप अपने जानकारी अनुसार उस पर ब्लॉग पोस्ट अपलोड कर सकते हैं |
ब्लॉग के प्रकार
ब्लॉग के बहुत से प्रकार होते हैं जिसमें आप कंफर्टेबल हो उसमें अपना ब्लॉग बना सकते हैं आप फूड पर ब्लॉग बना सकते हैं, रेसिपी , ट्रैवल , हेल्थ , फैशन और भी Niche जिस पर आप अपना ब्लॉग पोस्ट बना सकते हैं |
ब्लॉगिंग के फायदे
ब्लॉगिंग के फायदे यही है कि आप घर बैठे जहां इंटरनेट की सुविधा हो काम कर सकते हैं ब्लॉगिंग कोई हार्ड वर्क नहीं होता है | इसमें आप अपने अनुसार जब समय मिले तब कंटेंट बनाकर अपलोड कर सकते हैं , इसमें कोई भाग दौड़ का काम नहीं हैना ही किसी के अधीन में रहकर काम करना होता है |
bloging kaise kareg | ब्लॉग कैसे शुरू करें?
ब्लॉग शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक ईमेल आईडी की जरूरत होगा उस ईमेल आईडी से आप ब्लॉगर या वर्डप्रेस परआप अपनाब्लॉग क्रिएट कर सकते हैं |
सही विषय का चयन (Niche)
आप ब्लॉग शुरू करने से पहले Nicheकर ले क्योंकि जब तक आप Niche डिसाइड नहीं करते हैं तब तक आप इधर-उधर भटकते रहते हैं कि हम कौन सा Niche में कंटेंट लिखें |
ब्लॉगिंग प्लेटफार्म का चयन: Blogger, WordPress
लोगो के मन में यह भी अवधारणा रहता है कि हम ब्लॉगर पर कम करें या wordpres पर इसलिए हम आपको बता दे की यदि आपको पैसे है तो wordpres पर काम करे क्योकि इसमें काम आसन हो जाता है वही ब्लॉगर पर थोरा कठिन हो जाता है आपको मेंवयली काम करना होता है |
डोमेन नेम और होस्टिंग को रजिस्टर करे
यदि आप वर्डप्रेस ब्लॉग चुनते हैं तो आपको सबसे पहले होस्टिंग और डोमेन लेना होगा क्योकि होस्टिंगऔर डोमन आपके वेबसाइट का परफोर्मेस को बढ़ता है |
ब्लॉग सेटअप और डिज़ाइन
यदि आप एक ब्लॉग बना लिए हैं तो उसका सेटअप और डिजाइन करना जरूरी है यदि आपके ब्लॉग परअच्छा डिजाइन रहेगा तो जितना भी विजिटर आएगा आपके ब्लॉग पोस्ट पर उतना देर रुकेगा इसलिए आप अपने ब्लॉग का सेटअप और डिजाइन जरूर करें |
ब्लॉग की ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं?
यदि आप ब्लॉग बना लिए और आर्टिकल भी लिख दिए उस पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है तो आपको काम करने में मन नहीं लगेगा इसलिए हम आपको बताएंगे कि ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढाए जो कि कुछ निम्न दिए गए हैं उसको फॉलो कर ले |
सोशल मीडिया मार्केटिंग: Facebook, Instagram, Twitter
आप अपने ब्लॉग से रिलेटेड सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक प्रोफाइल बना ले जैसे की फेसबुक ,इंस्टाग्राम और टेलीग्राम जैसे प्लेटफार्म पर एक प्रोफाइल क्रिएट करके उस पर अपने ब्लॉग से रिलेटेड कंटेंट अपलोड करें | वहां से अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक लगए जिससे आपके ब्लॉग पर चारों तरफ से ऑडियंस जाएगा और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भर-भर के आएगा |
ब्लॉग का प्रमोशन: Guest Posting, Forum Posting
आप अपने ब्लॉग का प्रमोशन करवा सकते हैं या गैस पोस्टिंग के द्वारा भीआर्टिकल लिखकर उस पर लिंक शेयर कर सकते हैं वहां से भी आपको ट्रैफिक मिलेगा |
Email Marketing का उपयोग
ईमेल मार्केटिंग का भी Use कर सकते हैं या Push नोटिफिकेशन जैसे कि Larapush लगा सकते हैं या व्हाट्सएप ग्रुप में अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक लगा सकते हैं या ईमेल मार्केटिंग का टूल Use कर सकते हैं जहां से ट्रैफिक बढ़ेगा |
नियमित रूप से पोस्ट अपडेट करना
आप अपने ब्लॉग पोस्ट का समय-समय पर अपडेट करें क्योंकि कोई पोस्ट पुराना हो जाता है उसका आंकड़ा घटते और बढ़ते रहता है उसको देखते हुए आप अपने ब्लॉग पोस्ट को अपडेट करें जिससे ऑडियंस को आपके पोस्टअच्छा लगे |
ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके
ब्लॉग से पैसा कमाने के तरीके ढेर सारा है जैसे कि आप गूगल एडसेंस से पैसा कमा सकते हैं ,एफिलिएट से कमा सकते हैं , कोई प्रोडक्ट सेल करके पैसा कमा सकते हैं या ईबुक बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं |
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए धैर्य और निरंतरता का महत्व
ब्लॉग से पैसा कमाने तक में आपको बहुत देर लग सकता है लगभग 6 से 7 महीना या 12 महीना तक भी लग सकता है इस बीच आपको धैर्य और निरंतर रूप से काम करते रहना होगा |
आम गलतियाँ और उनसे कैसे बचें?
इसमें कुछ आम गलतियां नए ब्लॉगर करते रहते हैं आपको उससे बचना होगा जैसे कीआप अपने ब्लॉग का कस्टमाइजेशन बढ़िया से नहीं करते हैं | आपका कंटेंट चोरी हो जाता है और यदि आप बढ़िया से Seo नहीं करते हैं तो आपके ब्लॉग पोस्ट रैंक नहीं होता है इन सब गलतियों से बच्चे |
सफल ब्लॉगर्स की कहानियाँ
बहुत सारे ऐसे सफल ब्लॉगर है जिसकी कहानी पूरे इंटरनेट पर छाए हुए हैं जैसे कि हर्ष अग्रवाल जाने-माने ब्लॉगर है जो कि अपने ब्लॉगिंग जर्नी में बहुतो रुपया कमाए हैं जिसका ब्लॉग का नाम है shoutmeloud है