Facebook Se Paise Kaise Kamaye in Hindi Most Qustion Answer

दोस्तों हम आपको इस लेख में बताएंगे Facebook Se Paise Kaise Kamaye in Hindi के बारे में जिससे आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं ऑनलाइन घर बैठे |

Facebook Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

फेसबुक से पैसा कमाने के तरीके बहुत है लेकिन यह निर्भर आप पर करता है कि आप किस टाइप के स्किल को सिख रखे हैं आप जितने भी Skils सीखे होंगे उस अनुसार पैसा बना सकते हैं |

 फेसबुक से  पैसा कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं जैसे की Facebook पेज या ग्रुप ,Facebook Marketplace पर बिक्री करकर  , Facebook Ad Breaks (विज्ञापन से कमाई) , Affiliate Marketing , Facebook Ads का उपयोग करके , Influencer Marketing और Facebook Stars के माध्यम से 

facebook se paise kaise kamaye यह सवाल तो सब के मनों में आता है लेकिन वह फेक्बूक के माध्यम द्वारा कोण सा प्लेटफार्म पैसा कमाए यह  नहीं कर पता है इसलिए हम आपको बताएगे  कौन सा प्लेटफार्म को चुने जिससे बढ़िया कमाई कर सके | इसलिए आप स्टेप बाय स्टेप फेसबुक से पैसा कमाने के लिए प्लेटफॉर्म के बारे में बताते हैं जिससे आप पैसा बना सकते हैं जिसमें आपको इंटरेस्ट  हो |

Facebook Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

एफिलेट मार्किटिंग से पैसा कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए आपको फेसबुक पर ग्रुप या पेज बनाकर उस पर कंटेंट अपलोड करना होगा और जब आपका वीडियो या कंटेंट वारल होता है | तो उस पर बहुत सारा विजिटर आएंगे उस  विजिटर  को आप किसी भी वेबसाइट से जैसे की अमेजॉन ,फ्लिपकार्ट और मीशो के प्रोडक्ट का लिंक शेयर करेंगे जब आपके लिंक से कोई भी प्रोडक्ट सेल होगा तो उससे आप पैसा Earn कर पाएंगे |

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा

फेसबुक (Facebook) पेज से पैसे कमाए

फेसबुक पेज  से कमाने के लिए आपको फेसबुक पर एक बढ़िया सा पेज प्रोफाइल क्रिएट करना पड़ेगा उस पेज को आप मोनेटाइज करके ऐडसेंस एड लगाकर  उससे पैसे कमा सकते हैं लेकिन आपको मोनेटाइज का सरा क्राइटेरिया को फॉलो करना पड़ेगा उसके बाद आपको पैसा  मिलेगा | 

स्पोंसरशिप के ज़रिये फेसबुक से पैसा

जब आपका फेसबुक अकाउंट या फेसबुक पेज बड़ा हो जाएगा और उसे पर ऑडियंस भर भर के आएगा तो आपको स्पॉन्सरशिप आने लगेगा बड़े-बड़े कंपनियों से | उस कंपनियों के प्रमोशन करना होगा जिस प्रोडक्ट के बारे में   डिमांड करेगा उसका वीडियो बनाकर या रियल बनाकर आप अपने फेसबुक पेजया फेसबुक प्रोफाइलपरउसका प्रमोट करेंगेतो उसके बदले में आपको एक मोटा रकम देगा | 

रेफेरल लिंक शेयर करके पैसा कमाए

बहुत सारे ऐसे कंपनी है जो अपना प्रोडक्ट के लिंक शेयर करने के लिए बड़े-बड़े फेसबुक पेज क्रिएटर को डिमांड करते रहते है यदि आपकापेज गो कर जाएगा तो आपभीकंपनी का प्रोडक्ट का लिंक सेर कर सकते है जिसके बदले आपको पेसे देगे |

और भी बहुत सरे ऐसे app है जिसका रेफरल लिंक सार करने से आप पैसा कम सकते है जेसे की कुछ अप्प को देख सकते है |

Google Pay ₹201
PhonePe ₹100
Paytm ₹100
Meesho ₹200 से ₹1000
Upstox ₹100 से 1000

 

ब्रांड प्रमोशन करके फेसबुक से पैसा कमाए

बहुत सी ऐसी ब्रांड है जिनका प्रमोशन आप कर सकते हैं वह अपने कंपनी के ब्रांड प्रमोशन कराते रहते हैं जब आपका पेज ग्रो कर जाएगा तो आपसे कांटेक्ट कर कर बड़े-बड़े ब्रांड आपसे प्रमोशन करवाएगा जिसके बदले में आप उससे पैसा कमा सकते हैं |

फेसबुक ग्रुप्स  से पेसे कमाए 

फेसबुक पेज से तो आप कमा ही सकते हैं लेकिन फेसबुक ग्रुप से भी एक अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं इसमें आप अपने कोर्स का प्रमोशन करके उसकी सेल कर सकते हैं | इसके लिए आपको एक अच्छा खासा ग्रुप बनाना होगा और उसमें लगातार मेंबर्स को जोड़ना होगा | क्योंकि आप जिस कैटेगरी में काम करते हैं उसे कैटेगरी के अनुसार लगातार वीडियो और इमेज डालते रहेंगे जिससे आपका ग्रुप में एक्टिव मेम्बर  उतने ही बढ़ते जाएंगे |

फ्रीलांसिंग से पेसे कमाए

फ्रीलांसिंग से भी आप एक अच्छा खासा इनकम कर सकते हैं इसके लिए आपको फेसबुक पर अलग-अलग ग्रुप में जाकर ज्वाइन कर लेना है और उस ग्रुप में अपने केटेगरी  अनुसार पोस्ट, इमेज अपलोड करना है  जिससे आपको क्लाइंट मिलते रहेगे | उसका प्रमोशन करें जहां से आपको क्लाइंट मिल सकता है और उसके लिए आप काम करके उससे अच्छा खासा इनकम कर सकते हैं |

फ्रीलांसिंग से पेसे कमाए

फेसबुक (Facebook) पेज बेच कर पैसे कमाए

बहुत सारे ऐसे क्रिएटर होते हैं जो अपना फेसबुक पेज को बेचकर उससे अच्छी खासी पैसे का इनकम कर लेता है  यदि आप फेसबुक पेज बेचकर  पैसा कमाना चाहते हैं | तो आप सबसे पहले जिस स्किल के बारे में जानते हैं उस रिलेटेड पेज बनाया और उस पेज को ग्रो करके उसको बेच दे जिससे आप पैसा कमा सकते हैं |

अपने लाइव वीडियो से पैसे कमाएँ

फेसबुक परअपनी लाइव स्ट्रीम को जारी कर सकते हैं जब आप लाइव रहेंगे तोउस दौरान आप अपने ऑडियंस से कनेक्ट होकर कमाई कर सकते हैंओडियेस को लाइक ,कमेंट में स्टार वर्चुअल खरीद सकते हैं | 

facebook se paise kaise kamaye से जुरे सवाल जबाब 

फेसबुक से पेसे कमाने जूरी लोगो बहुतो सवाल होते है उन्ही में से कुछ इम्पोतेत सवाल के जबाब देख सकते है

फेसबुक पेज पर पैसे कब मिलते हैं?

जब आप लगातार फेसबुक रिल स्क्रोल करते रहते हैं उसी के बीच में कोई न कोई विज्ञापन आते रहता है इस विज्ञापन से फेसबुक क्रिएटर का इनकम होता है | जब आप लगातार रिल अपलोड करते रहेंगे तब आपका रिल एक न एक दिन वायरल होगा और जब आपका कंटेंट मोनेटाइज हो जाएगा तो आपके भी  रिल  पर विज्ञापन आएगा जिससे आप अच्छा खासा इनकम कर सकते हैं  |

Leave a Comment