About Us

दोस्तों आप सभी का Techapna ब्लॉग पर स्वागत है। इस ब्लॉग पर आपको टेक्नोलोजी यानि की Tech से जुड़ी जानकारी जैसे टेक्निकल एनालिसिस और फंडामेंटल एनालिसिस हिंदी भाषा में सीखने को मिलेगी। अभी के समय में डिजिटल दुनिया होने जा रहा है ,इससे जुड़ी बहुत सी सवालों लोगों के मन में आते रहता है | इसलिए हम इस ब्लॉग के माध्यम से जितने भी Tech News, Gamaning, How To, Top List or upcomaning कोई भी Tech Gadgets के बारे में  आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जो कि हम इस Blog के माध्यम से सरल एवं सही तरीके बताएंगे |

Why TechApana.com ?

 हम टेक के बारे में बहुत हद तक आपको बताने की कोशिश करेंगे जो कीआपको टेक्नोलोजी की जानकारी मिलने में मदद मिलेगी |

जब से JIo आया है तब इंटरनेट का यूजर बहुत बढ़ गया है और उस  समय Technogy से  जुड़े रहते हैं और बढ़िया से बढ़िया टेक के बारे में सर्च करते रहते हैं,इसलिए हम आपको जितना हो सके अपने जानकारी अनुसार आपको बेहतर से बेहतर बताने की कोशिश करेंगे |

About Techapna Authors

abouts techapna.com

Abhishekh kumar

आप Techapna.com blog पर आए हो तो आपको पता होना चाहिए कि इस ब्लॉग को किसने बनाया ताकि आप लोग मुझसे कांटेक्ट हो पाए | तो चलिए मैं आपको अब मैं अपने बारे में बताता हूं , मेरा नाम अभिषेक कुमार है मैं बिहार सुपौल का रहने वाला हूं | मैं मधेपुरा यूनिवर्सिटी टीपी कॉलेज से B A किया हूं मैं एक ब्लॉगर , युटुबर और टेक  के बारे में बराबर इंटरनेट पर सर्च करते रहता हूं | जिससे नई-नई जानकारी आपको हम बताने की कोशिश करते रहेंगे | यदि आपको कोई डाउट हो या कुछ समझ में ना आए तो आप मुझसे abhishekhk314@gmail.com पर कांटेक्ट कर सकते हैं |आप मुझे इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं |