2025 Me Mobile Content Creation se 50000 kamae Par Month

दोस्तों हम इस ब्लॉग में आपको बताएंगे  Mobile Content Creation के बारे में  जिससे आप प्रत्येक महीना 50000 तक Earn कर सकते हैं |

Mobile Content Creation

जब से डिजिटल दुनिया होने जा रहा है तब से कंटेंट क्रिएशन की मांग तेजी से बढ़ते जा रहा |और बढ़ती हुई जनसंख्या में बेरोजगारी दर जितनी होते जा रहे हैं उसी अनुसार लोग अपने  रोजगार को बढ़ाने के लिए कंटेंट क्रिएशन पर ज्यादातर ध्यान दे रहे | क्योंकि कंटेंट क्रिएशन में डॉलर में रुपया आता है जिससे उसकी कमाई एक बड़ी रकम में आती है I

तो आईए हम mobile content creation से क्या-क्या कर सकते हैं जिससे हम अच्छी खासी कमाई कर सके उसके बारे में डिटेल से समझते हैं |

मोबाइल कंटेंट क्रिएशन ( Mobile Content Creation ) के मुख्य क्षेत्र

1. Video Creation :-

अभी के समय में ज्यादातर लोग वीडियो देखने में इंटरेस्ट रखते हैं जैसे की यूट्यूब शॉट , इंस्टाग्राम रिल , फेसबुक रिल और भी प्लेटफॉर्म है जिस पर वीडियो कंज्यूम करते हैं यानी कि देखते हैं |

वीडियो क्रिएशन के लिए आपको एक स्मार्टफोन जिसका कैमरा सही हो और एक ट्राइपॉड का उपयोग करके आप वीडियो बनाकर उसको किसी भी एडिटिंग प्लेटफार्म जैसे की Kinemaster और  InShot पर एडिट करके उसको अपलोड करके उससे अच्छा खासा व्यूज ला सकते हैं |

जैसे-जैसे आपको व्यूज बढ़ते जाएगा और आप किसी भी प्लेटफार्म के क्राइटेरिया को पूरा कर लेंगे तो आप ऐडसेंस अप्रूवल लेकर उसे पर ऐड लगा लेंगे जिससे आपको अच्छा खासा इनकम आ सकता है |

2.फोटोग्राफी (Photography):-

अभी के समय में फोटोग्राफी का भी ढेर सारा डिमांड होते जा रहा है इसलिए की धीरे-धीरे इंटरनेट पर वीडियो बनाने वाले की संख्या बढ़ती जा रही है | जिसे एडिट करने के लिए और उसकी क्वालिटी बढ|ने के लिए फ़ोटो की जरूरत होती है |

आप स्पीडस्नैपलाइट रूममोबाइल जैसे ऐप से फोटो को एडिट करके बेहतर क्वालिटी और एक्सटर्नल लेंस और लाइटिंग का उपयोग करके उसको अच्छा से अच्छा फोटो बनाकर प्रोवाइड कर सकते हैं |

3.सोशल मीडिया मार्केटिंग 

अभी के समय में शॉर्ट वीडियो , रिल अपलोड होते रहते हैं जैसे कि इंस्टाग्राम रिल यूट्यूब शॉट और भी ढेर सारा प्लेटफार्म है जहां पर आप एक अकाउंट क्रिएट करके उसे पर शॉर्ट वीडियो अपलोड कर सकते हैं |

4.लाइव स्ट्रीमिंग

पहले लाइव स्ट्रीमिंग करने में दिक्कत आती थी लेकिन जब से Streamlabs या Prism Live Studio  मोबाइल जैसे टूल्स आगया है तब से  उपयोग में सुविधा हो गया है |

ब्लॉगिंग लेखन

ब्लॉगिंग भी एक अच्छा सोर्स है यदि आपको जिस चीज के बारे में नॉलेज हो उसको लिखकर वर्डप्रेस या मीडियम जैसे वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं या आप शुरुआत में लेखन करना चाहते हैं तो आप ब्लॉगर पर भी अकाउंट क्रिएट करके वहां से कर सकते हैं जो की बिल्कुल फ्री है | 

Mobile Content Creation ( मोबाइल कंटेंट क्रिएशन ) के लिए जरूरी उपकरण और एप्स

उपकरण:-

ट्राइपॉड आपका वीडियो को स्थिर बनाए रखेगा इधर-उधर नहीं हिलने देगा

माइक्रोफोन :-

आप एक एक्सटर्नल माइक्रोफोन का उसे कर सकते हैं जिससे आपका ऑडियो क्वालिटी बढ़िया और बोल्ड आवाज में आए

लाइटिंग:-

पोर्टेबल रिंग या एलइडी लाइट्स लगा सकते हैं चाहे तो आप आप अपने से भी जुगाड़करके लाइटिंग कर सकते हैं

एप्सएप्लीकेशन:-वीडियो एडिटिंग के लिए 

कीकैप कटप्रीमियम और भी ढेर सारेअप्लिकेशन हैं जिससे आप वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं |

फोटो एडिटिंग के लिए :-

लाइटरूम ,पीस आर्ट जैसे ऐप से आप फोटो एडिट कर सकते हैं |

कमाई के तरीके (Monetization Options)

सोशल मीडिया से कमाई:-अभी सबसे ज्यादा जो डिमांड में है युटुब , फेसबुक जिस पर आप वीडियो बनाकरअपलोड करके उसे मोनेटाइज करके ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं। 

Leave a Comment